सचिव के विचार

सर्वप्रथम मैं कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल इस शताब्दि वर्ष पर समाज के समस्त विप्रजनों का ह्रदय से सादर अभिनंदन करता हूं यह संपूर्ण समाज के लिए गौरव व् रोमांच की अनुभूति प्रदान करने वाला विषय है मत अभिमत, व्यक्तिगत रूप से चाहे कितने ही मित्र हो पर उसके बाद भी समाज की एकरूपता और अखंडता यदि अक्षुण बनी रहे और समाज उस संस्था का शताब्दि पर्व के रूप में उल्लासपूर्वक मनाये तो यह संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की विवेकशीलता का परिचायक है किसी न किसी रूप में प्रत्येक सदस्य इस महान उपलब्धि की प्राप्ति में सहभागी माना जायेगा संस्था का शताब्दि वर्ष पूर्ण होने उसकी मुलधारना की परिपक्वता का इससे बड़ा प्रमाण और कुछ नही हो सकता संस्था का निर्माण, सरचना अथवा परिकल्पना महती नही होती अपितु संस्था के संचालन में समर्पित भूमिका पारदर्शिता से होने वाले एवं सामाजिक हित में किये जाने वाले निष्पच्छ कार्य उस संस्था और समाज दोनों की प्रतिभा आलोकित करते है संस्था के संचालन में चाहे कालांतर में एक मतेंन मनोनीत समितियां हो या वर्तमान में लोकतान्त्रिक चयन से निर्मित हो सदैव क्रियाशील के परिणाम स्वरूप ही आज कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल जैसी संस्था हो न केवल नगर में अपितु प्रदेश व् राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अस्मिता का आभा मण्डल बिखेरते दिखाई दे रही है |

वर्तमान कार्यसमिति संस्था की गौरव शाली अस्मिता की सर्वोच्चता को बनाये रखने हेतु अपनी लगन व छमता से प्रयासरत है संस्था का शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित आशीर्वाद भवन प्रतीकात्मक पहचान के रूप में जाना जाता है निरन्तर उसके विकास और भव्यता प्रदान करने हेतु प्रयास उपलब्ध वित्तीय साधनों से संभव होता है इसी परिपेक्ष्य में इस वर्ष एक शक्तिशाली विध्धुत जनरेटर स्थापित किया गया है ताकि विभिन्न समारोह में में होने वाले विध्धुत अवरोध से मुक्ति मिल सके, भवन के आंतरिक संचालित शाला परिषर में किन्नर गार्डन एवं स्वच्छता भवन का निर्माण किया गया है फलस्वरूप शाला में जहाँ 400 छात्र संख्या की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या 500 हो गयी है साथ ही आने वाले वर्ष में 11वी, 12वी के संचालन हेतु प्रदेश शाशन से अनुमति मिल गयी है विदित हो की दूरस्थ स्थानों से आने वाले छात्रों हेतु अल्प शुल्क में होस्टल संचालित किया जा रहा है धार्मिक आयोजनों में समाज ओतप्रोत रहा है उसी परिपेक्ष्य में इस वर्ष शताब्दी वर्ष के प्रारम्भ में महाशिवरात्रि एवं हनुमान जयंती पर्व पर वृहद् आयोजन सोल्लास सम्पन्न हुआ अन्तर्जातीय विवाह समाज के लिए एक अहितकारी विध्वंशक कृत्य है उसी रोकधाम हेतु सामाजिक जागरूकता समाज के मंच से आवश्यक है इसी तारतम्य में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन करने जा रहे हैं पूर्व में आयोजित ऐसे सम्मेलनों से उत्शाह जनक परिणाम देखने को मिले हैं |

सर्वप्रथम ब्राम्हण समाज के परिवार परिचय सम्मेलन मिलन 2017 का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर 2017 को होने जा रहा है विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह संस्था द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समाज के मेघावी बच्चो को मंच पर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया ऐसे आयोजन में आने वाले समय में समाज को उनका योगदान भी मिलेगा इसी चेतना जागरण कड़ी में संस्था द्वारा इस वर्ष लगभग 250 नये सदस्य यो का पंजीकरण हुआ अंत में इस संस्था के निर्माण, उसको वर्तमान स्वरूप प्रदान करने में किये गए प्रयास अपना तन मन और धन कालांतर में जिन विभूतियों ने अर्पित किया है उन सबका आदरपूर्वक नमन करता हूं एवं संस्था के गौरव शाली विकास की कामना करता हूं |

सुरेश मिश्र

सचिव

कान्यकुब्ज सभा - शिक्षा मंडल

Events

 
2024-08-18

सरस काव्यगोष्ठी (कान्यकुब्ज साहित्य परिषद का आयोजन) दुःख की गहरी खाई में डूब गया विश्वास कान्यकुब्ज साहितMore...

 
2024-08-15

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, सचिव ने किया ध्वजारोहण कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर ने हर्षोल्लाMore...

हमसे संपर्क करें...

पता : आशीर्वाद भवन, महिला थाना के पास ,
         बैरन बाजार रायपुर (छ.ग.)
टेलीफोन न. : 0771&4042386
इ-मेल :kanyakubjsabharaipur1917@gmail.com

©2018 Copyright By Kaanykubj Raipur
Powered by: Trinity Solutions