पं. मन्नूलाल त्रिवेदी "अध्यक्ष" कार्यकाल - सन् : 1982-1984 तक
परिचय
पं. मन्नूलाल त्रिवेदी जी का जन्म सन 28 मई 1889 को पडरी, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश में पं. अम्बिका प्रसाद जी त्रिवेदी के घर पर हुआ था। आपकी शिक्षा मैट्रिक तक सेन्ट पाल्स हाई स्कूल, रायपुर में हुई थी। इसके पश्चात् रायपुर में शासकीय सेवा में मध्य प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत रहे। सेवा-निवृत्ति के पश्चात् विभिन्न सहकारी संस्थाओं से जुड़कर सहकारिता के क्षेत्र में योगदान दिया। महावीर गौशाला का प्रबंधन बड़ी कुशलता से किया। इनके कार्यकाल में गौशाला के पशुधन की संख्या में वृद्धि हुई, दूध का उत्पादन काफी बढ़ा। आपने काफी दान-दाताओं को गौशाला से जोड़ा। आपके पुत्र पं. अशोक कुमार त्रिवेदी समाज के सक्रिय पदाधिकारी एवं सदस्य है उन्होने कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मण्डल के उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर वर्षों तक कार्य कर समाज की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। त्रिवेदी जी की बहू - स्व. श्रीमती शिखा त्रिवेदी शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं लायन्स क्लब, सर्व ब्राह्मण समाज में सक्रिय रही एवं कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मण्डल में उपाध्यक्ष रही। श्री त्रिवेदी जी काफी मिलनसार व्यक्ति थे। आपने कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मण्डल, रायपुर के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज की सम्पत्ति की सुरक्षा, वृद्धि, समाज के उत्थान, सदस्यता संख्या में वृद्धि आदि कार्यों में बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। इनके परिवार की कृषि भूमि कोल्दा, डोकरपाली जिला-महासमुन्द छत्तीसगढ़ में भी है। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल संस्था के आशीर्वाद भवन के कक्ष क्रमांक - 6 का नामकरण पं. मन्नूलाल त्रिवेदी जी की स्मृति में किया गया है। *********