पं. मुन्नालाल शुक्ल जी "अध्यक्ष" कार्यकाल - सन् : 1985-1990 तक
परिचय
पं. मुन्नालाल जी शुक्ल का जन्म 18 अक्टूबर, 1918 को ग्राम कुदिकापुर जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में हुआ। आपकी कर्मभूमि रायपुर शहर रही। आपका राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षिक संस्थाओं से काफी लगाव रहा एवं उनकी उन्नति में सदैव प्रयत्नशील रहे। राजनीतिक क्षेत्र में आपने नगर पालिका परिषद, रायपुर में पार्षद के रूप में निर्वाचित होकर राजनीतिक जीवन प्रारंभ किया। कालांतर में उपाध्यक्ष पद को सुशोभित किया। आप कृषि उपज मण्डी समिति, रायपुर के संस्थापक अध्यक्ष रहे। इस पद पर आपने अपने लगभग 20 वर्ष तक के अध्यक्षीय कार्यकाल में कृषि उपज मंडी के विकास के लिए कार्य किया कार्य किया। वर्ष 1967 से 1977 तक, 10 वर्षों तक तत्कालीन मध्यप्रदेश राज्य में विधान सभा धरसींवा क्षेत्र से विधायक रहें। आप मध्य प्रदेश राज्य सहकारी वित्त विकास निगम भोपाल तथा जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष रहे। भारत सरकार स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के प्रथम राज्य मुख्य आयुक्त रहे। आप धर्म परायण एवं दानदाता भी रहे हैं। आपके द्वारा धार्मिक संस्था 'इस्कान' को टाटीबंध, रायपुर में राधा रास बिहारी मंदिर निर्माण के लिए साढ़े तीन एकड़ भूमि, महर्षि विद्या मंदिर के निर्माण के लिए टाटीबंध में साढ़े छः एकड़ जमीन, समग्र आई.टी.आई. के लिये दो एकड़ जमीन, पं. रविशंकर शुक्ल स्मृति अपोलो अस्पलाल निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन, पंजाबी ब्राम्हण समाज को राम मंदिर निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन टाटीबंध रायपुर में दानस्वरूप दी गई है। जो आपकी दानशीलता एवं उदारमना होने का परिचायक है। पं. मुन्नालाल शुक्ल देशबन्धु संघ के संस्थापक अध्यक्ष थे, जिसके द्वारा देशबन्धु स्कूल संचालित किया जा रहा है। आप रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर कोर्ट के लम्बे समय तक सदस्य रहे। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मण्डल रायपुर के अध्यक्ष के रूप में आपके कार्यकाल में संस्था के परिसर से अवैध कब्जों को मुक्त कराया गया। आपके कार्यकाल में भवन के सम्मुख मुख्य मार्ग में व्यावसायिक उपयोग हेतु व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया, जिससे समाज को एक नियमित आय के रूप में सम्मानजनक किराया प्राप्त होना प्रारंभ हुआ। सीमित आय एवं श्रोत की कमी की वजह से इतनी बड़ी योजना/प्रोजेक्ट को पूरा करना संभव प्रतीत नहीं हो रहा था, परन्तु मुन्नालाल शुक्ल जी सूझबूझ एवं मार्गदर्शन से योजना बनाकर आवश्यक कोष की व्यवस्था कारगर ढंग से की गयी, वित्तीय व्यवस्था में गंज बाँसटाल के विभिन्न समाज के टिम्बर एवं अन्य व्यवसायियों से एवं साथ-साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों से उल्लेखनीय योगदान प्राप्त किया। शिक्षा के प्रति अपने लगाव एवं रूचि स्वरूप कान्यकुब्ज शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित शाला भवन की नींव भी आपके कार्यकाल में रखी गयी। वर्तमान आशीर्वाद भवन का नामकरण आपके द्वारा ही किया गया है। अपने समय में किसी कार्यक्रम में दद्दू का पहुँच जाना ही कार्यक्रम की सफलता का परिचायक रहता था, शारीरिक व्यायाम एवं कुश्ती उनके प्रिय खेल रहे। रायपुर नगर पालिक निगम ने दद्दू को सम्मान प्रदान करते हुए स्टेशन जाने वाली सड़क का नाम "पं. मुन्नालाल शुक्ल मार्ग" रखा है। लोक व्यवहार में सभी लोग आपको आदर पूर्वक दद्दू कहकर ही संबोधित करते थे। आपका निधन 24 सितम्बर 2002 को रायपुर में हुआ। उनके सादर समर्पण सहयोग मार्गदर्शन एवं त्याग को देखते हुए संस्था द्वारा संचालित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल का नाम "पं. मुन्नालाल शुक्ल स्मृति आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल" रखा गया है। *********