पं. के. एस. शुक्ल "अध्यक्ष" कार्यकाल - सन् : 12.09.2005-01-12-2006 तक
परिचय
पं. के. एस. शुक्ल जी का परिवार ग्राम-बिरोहा (कानपुर) से आकर छत्तीसगढ़ में बसा। आपका जन्म दिनांक 01 जून 1935 को राजनांदगांव (छ. ग.) में हुआ। आपने मैट्रिक तक की शिक्षा राजनांदगांव से तथा स्नातक शिक्षा, छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर से पूरी की। शिक्षा पूरी कर आपने राज्य शासन के फूड इंस्पेक्टर के पद पर 8 वर्ष तक कार्य किया। वर्ष 1967 से आप आयकर अधिवक्ता के रूप में निजी प्रैक्टिस करते रहे। आप काफी लम्बे समय तक आयकर बार एसोशिएशन, रायपुर के अध्यक्ष रहे। आप लायन्स क्लब, रायपुर के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। सिविल लाईन्स, रायपुर स्थित काली मंदिर के कोषाध्यक्ष तथा सत्यानन्द योगाश्रम के कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मण्डल, रायपुर के श्री मुन्नालाल शुक्ल के अध्यक्षीय कार्यकाल (1985-1990) में आप सचिव पद पर कार्यरत थे। इस अवधि में समाज के विकास कार्यक्रम में आप सहभागी रहे। आपके अध्यक्षीय कार्यकाल (दि. 12.09.2005 से दि. 01.12.2006 तक) में आशीर्वाद भवन का प्रथम बार सौंदर्याकरण किया गया। आशीर्वाद भवन के प्रांगण में लॉन बनाया गया, कमरों के फ्लोर पर टाइल्स लगाए गए। इन सब कारणों से भवन से होने वाली आय में प्रभावी बढ़ोत्तरी प्रारंभ हुई। आशीर्वाद भवन में पं. रविशंकर शुक्ल की मूर्ति आपके कार्यकाल में स्थापित की गई। आपके कार्यकाल में पं. राघवेन्द्र मिश्रा सचिव रहे। पं. के. एस. शुक्ल जी ने समाज को संगठित करने भवन का विकास करने में अपना सक्रिय योगदान दिया। आपका निधन दि. 20.12.2007 को हुआ। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल संस्था के आशीर्वाद भवन के कक्ष क्रमांक - 103 का नाम पं. के. एस. शुक्ल जी की स्मृति में रखा गया है। *********